Mumbai Indians captain Rohit Sharma looked in fine form against Delhi Capitals in the ongoing Indian Premier League 2021 on Tuesday. Opting to bat first after winning the toss at the MA Chidambaram Stadium in Chennai Rohit gave his team a good start with a quickfire 44 off 30 balls.
आईपीएल 2021 का 13वाँ मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और युवा कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज़अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 5 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गया.
#DCvsMI #RohitSharma #RitikaSajdeh